
पद परिचय : अभ्यास कार्य
सेट-1
निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित अंश का पद परिचय दीजिए :-
मैं सफ़ेद कपड़े पहनता हूँ l
सरोवर में कमल पुष्प खिल रहे हैं l
वह पत्र लिख रहा है l
अध्यापिका हिंदी पढ़ा रही हैं l
पशु नदी में नहा रहे हैं l
ऑनलाइन कक्षा में कुछ तो पढ़ोगे l
वे लोग दिल्ली जाएँगे l
तान्या हँस रही है l
ईमानदारी अनमोल गुण है l
आपकी पुस्तकें कहाँ हैं ?
अपने उत्तर की जाँच करें :-
पहनता हूँ- सकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, पुल्लिंग, एकवचन, अन्य पुरुष, कर्ता- मैं l
सरोवर में- संज्ञा, जातिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक l
पत्र- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'लिख रहा है' क्रिया का कर्ता l
पढ़ा रही हैं- सकर्मक क्रिया, एकवचन, वर्तमान काल, स्त्रीलिंग, 'अध्यापिका' कर्ता की क्रिया l
नदी में - जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, अधिकरण कारक l
कुछ- अनिश्चयवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन l
वे- सार्वनामिक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, विशेष्य 'लोग', 'जाएँगे' क्रिया का कर्ता l
हँस रही है - अकर्मक क्रिया, एकवचन,वर्तमान काल, कर्ता 'अनामिका' की क्रिया l
ईमानदार- भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग l
पुस्तकें- जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक l
*****
सेट-2
निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित अंश का पद परिचय दीजिए :-
महकता गुलाब मनोहारी होता है l
मैंने एक बच्चे को देखा l
मोहन ने उड़ता हुआ विमान देखा l
मुझे बार-बार घर की याद आ रही है l
मुझे एक कलम चाहिए l
अरे! कितना प्यारा बच्चा है l
मजदूर अथक परिश्रम कर रहा है l
वह बाजार जा रहा है l
तमिल बहुत प्राचीन भाषा है l
राँची झारखण्ड की राजधानी है l
अपने उत्तर की जाँच करें :-
गुलाब- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य l
मैंने- पुरुषवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, उत्तम पुरुष, कर्ता कारक l
विमान- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक l
घर की याद- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, सम्बन्ध कारक l
एक- संख्यावाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, विशेष्य- कलम l
अरे!- विस्मयादिबोधक अव्यय l
कर रहा है- सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता- मजदूर l
वह- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक l
प्राचीन- गुणवाचक विशेषण, एकवचन, विशेष्य-भाषा l
राँची- व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन l