
लिंग का विशेषण पर प्रभाव (worksheet)
प्रश्न:- निम्नलिखित वाक्यों के रिक्त स्थानों की पूर्ति कोष्टक में अंकित विशेषण को बदलकर कीजिएl
1. यह मकान __________हैl (बिकना)
2. वह आदमी __________हैl (बड़ी चालाकी)
3. ______ खंभा काम आ सकता हैl (बड़ी)
प्रश्न:- नीचे दिए गए विशेषणों से उपयुक्त विशेषण चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति करें:
प्राकृतिक तेजस्वी साप्ताहिक पुस्तकीय शर्मीली लज़ीज़ बर्फीली
बजबजाता वीरान काले-कजरारे पर्वतीय कड़कती सुहानी चिलचिलाती
1. वह ____________ धूप में पत्थर तोड़ रही थीl
2. उसके ____________ घाव से मवाद रिस रहा हैl
3. ________ बादलों को उमड़ते-घुमड़ते देख कृषक प्रसन्न हो उठेl
4. उस बालक का चेहरा बड़ा _______ थाl
5. आज माँ ने बड़ा _______ भोजन बनाया हैl
6. मुहल्लों की गलियाँ बच्चों के बिना ______ हो गईंl
7. _______ प्रदेशों की यात्रा बड़ी ही आनंदप्रद होती हैl
8. उन वादियों की _______ सुषमा बड़ी चित्ताकर्षक हैl
9. रविवार को ______ अवकाश रहता हैl
10. झारखंड की _________ सुषमा चित्ताकर्षक हैl
11. वह लड़की बहुत ______ हैl
12. जोरों की _____ हवा चलने लगीl
13. __________ बिजली से आँखें चौंधिया गईl
14. ________ ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रमाणिक होता हैl
15. चतरा जिले की _______ घाटियाँ बड़ी डरावनी होती हैंl
प्रश्न: निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के लिंग बदलकर वाक्य पुनः लिखिएl
1. बीमार लड़का रो रहा थाl
2. बूढ़ा आदमी अपनी किस्मत पर रो रहा हैl
3. लड़का बहुत ही अच्छे स्वभाव का हैl
4. साँप विषैला हैl
5. शिकारी ने घायल हिरण देखाl